Get App

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में हुई मौत, राष्ट्रपति पुतिन के थे कट्टर आलोचक

रूसी अधिकारियों ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की शुक्रवार को जेल में मृत्यु हो गई। वह 47 साल के थे। नवलनी ने आधिकारिक भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया और क्रेमलिन विरोधी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 8:28 PM
रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में हुई मौत, राष्ट्रपति पुतिन के थे कट्टर आलोचक
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत हो गई

रूस (Russia) के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) की शुक्रवार को आर्कटिक जेल कॉलोनी में मौत हो गई। 19 साल की सजा काट रहे नवलनी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के प्रमुख आलोचक थे। रूस की फेडरल पेनिटेंटरी सर्विस ने एक बयान में ये जानकारी दी। यमालो-नेनेट्स ऑटोनॉमस जिले की फेडरल पेनिटेंटरी सर्विस के अनुसार, नवलनी ने टहलने के बाद "अस्वस्थ महसूस" किया और इसके तुरंत बाद ही वे होश खो बैठे।" उनकी मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया।

बयान में कहा गया, “टहलने के बाद नवलनी को ठीक महसूस नहीं हो रहा था, वह लगभग तुरंत ही होश खो बैठे। मेडिकल स्टाफ तुरंत पहुंचा और एक एम्बुलेंस टीम को बुलाया गया। उन्हें बचाने की भी काफी कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पैरामेडिक्स ने दोषी की मौत की पुष्टि की।”

'सबसे प्रमुख विपक्षी नेता'

नवलनी के प्रेस सचिव ने कहा कि उनकी टीम को उनकी मौत की जानकारी नहीं दी गई है। किरा यर्मिश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "एलेक्सी के वकील अब खारप के लिए उड़ान भर रहे हैं," ये वही इलाका है, जहां जेल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें