Salman Rushdie attempted murder case: भारतीय मूल के मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका में 2022 में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले हमलावार हादी मतार को न्यूयॉर्क की एक अदालत ने हत्या की कोशिश और हमले का दोषी माना है। चॉटौक्वा काउंटी कोर्ट में मुकदमे के बाद दो घंटे से भी कम समय के विचार-विमर्श के बाद जूरी ने 27 वर्षीय हादी मतार को दोषी पाया। न्यूयॉर्क में एक संबोधन के दौरान मशहूर ब्रिटिश-भारतीय लेखक सलमान रुश्दी पर कई बार चाकू से हमला करने वाले शख्स को हत्या के प्रयास और हमले का दोषी ठहराया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 27 वर्षीय हादी मतार को अब 30 वर्ष से अधिक जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है।