Get App

Syria Civil War: खून खराबे और विभाजन के बाद असद का हुआ पतन, साल दर साल ऐसे बदले सीरिया के हालात

सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के घुसने और राष्ट्रपति बशर-अल असद के देश छोड़कर भागने संबंधी दावों के बीच सरकार गिरने के साथ ही असद परिवार के 50 साल के शासन का रविवार सुबह अप्रत्याशित अंत हो गया और लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। सीरियाई सरकारी टैलीविजन चैनल ने कुछ लोगों के एक ग्रुप का वीडियो बयान प्रसारित किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 3:29 PM
Syria Civil War: खून खराबे और विभाजन के बाद असद का हुआ पतन, साल दर साल ऐसे बदले सीरिया के हालात
Syria Civil War: खून खराबे और विभाजन के बाद असद का हुआ पतन, साल दर साल ऐसे बदले सीरिया के हालात

सीरिया पर बशर अल-असद के शासन का अचानक पतन लगभग 14 साल के विद्रोह और गृह युद्ध के बाद आया एक अहम मोड़ है, जिसमें सैकड़ों हजारों लोग मारे गए, आधी आबादी विस्थापित हो गई और बाहरी ताकत ने इलाके में अपनी-अपनी पैठ बना ली। सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के घुसने और राष्ट्रपति बशर-अल असद के देश छोड़कर भागने संबंधी दावों के बीच सरकार गिरने के साथ ही असद परिवार के 50 साल के शासन का रविवार सुबह अप्रत्याशित अंत हो गया और लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया।

सीरियाई सरकारी टैलीविजन चैनल ने कुछ लोगों के एक ग्रुप का वीडियो बयान प्रसारित किया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि राष्ट्रपति बशर असद को सत्ता से बाहर कर दिया गया है और जेल में बंद सभी कैदियों को रिहा करा दिया गया है।

वीडियो में बयान पढ़ रहे व्यक्ति ने कहा कि ‘ऑपरेशंस रूम टू कॉन्कर दमिश्क’ ने सभी विपक्षी लड़ाकों और नागरिकों से ‘‘स्वतंत्र सीरियाई देश’’ की सरकारी संस्थाओं को संरक्षित रखने का आह्वान किया है।

इससे कुछ घंटों पहले सीरियाई विपक्षी युद्ध निगरानी संस्था के प्रमुख ने दावा किया कि असद देश छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। आइए समझते हैं कि साल दर साल सीरिया में कैसे हालात बदलते चले गए:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें