सीरिया पर बशर अल-असद के शासन का अचानक पतन लगभग 14 साल के विद्रोह और गृह युद्ध के बाद आया एक अहम मोड़ है, जिसमें सैकड़ों हजारों लोग मारे गए, आधी आबादी विस्थापित हो गई और बाहरी ताकत ने इलाके में अपनी-अपनी पैठ बना ली। सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के घुसने और राष्ट्रपति बशर-अल असद के देश छोड़कर भागने संबंधी दावों के बीच सरकार गिरने के साथ ही असद परिवार के 50 साल के शासन का रविवार सुबह अप्रत्याशित अंत हो गया और लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया।