Get App

Syria War: 'इस्लामी राष्ट्र की जीत' सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद पहली बार सामने आया अबू मोहम्मद अल-गोलानी

Syira Civil War: सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के घुसने और राष्ट्रपति बशर-अल असद के देश छोड़कर भागने संबंधी दावों के बीच सरकार गिरने के साथ ही असद परिवार के 50 साल के शासन का रविवार तड़के अप्रत्याशित अंत हो गया और लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया और खुशी में हवा में गोलियां भी चलाईं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 11:02 PM
Syria War: 'इस्लामी राष्ट्र की जीत' सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद पहली बार सामने आया अबू मोहम्मद अल-गोलानी
Syria War: 'इस्लामी राष्ट्र की जीत' सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद पहली बार सामने आया अबू मोहम्मद अल-गोलानी

सीरिया में राष्ट्रपति बशर असद की सरकार का पतन होने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए सबसे बड़े विद्रोही गुट ‘हयात तहरीर अल-शाम’(HTS) के नेता अबू मोहम्मद अल-गोलानी ने इसे ‘‘इस्लामी राष्ट्र की जीत’’ बताया। राजधानी दमिश्क के उपनगरीय इलाकों में शनिवार को विद्रोही लड़ाकों के प्रवेश के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए अबू मोहम्मद अल-गोलानी ने राजधानी की विशाल उमय्यद मस्जिद का दौरा किया। गोलानी ने अपने उपनाम अहमद अल-शरा का उल्लेख करते हुए सैकड़ों लोगों से कहा कि असद ने सीरिया को ‘लालची ईरान का चारागाह’ बना दिया था।

सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के घुसने और राष्ट्रपति बशर-अल असद के देश छोड़कर भागने संबंधी दावों के बीच सरकार गिरने के साथ ही असद परिवार के 50 साल के शासन का रविवार तड़के अप्रत्याशित अंत हो गया और लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया और खुशी में हवा में गोलियां भी चलाईं।

‘अरब स्प्रिंग’ विद्रोह के शुरुआती दिनों की याद

दमिश्क में चौराहों पर खुशी से भरी भीड़ इकट्ठा हुई और सीरियाई क्रांतिकारी ध्वज लहराया जिससे ‘अरब स्प्रिंग’ विद्रोह के शुरुआती दिनों की याद ताजा हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें