सीरिया में लगभग पूरी तरह से तख्तापलट हो चुका है। विद्रोहियों ने फतह कर लिया है। विद्रोहियों के डर से राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। राजधानी दमिश्क से निकलने के बाद उनका विमान रडार से गायब हो गया है। सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों की घेराबंदी के बाद राष्ट्रपति असद दमिश्क से विमान IL-76T से निकले थे। वो कहां हैं, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। विद्रोहियों ने देश के रक्षा मंत्रालय पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने पब्लिक रेडियो और टीवी बिल्डिंग को अपने नियंत्रण में ले लिया है। यह एक सिंबॉलिक साइट है, यहां से वे नई सरकार का ऐलान कर सकते हैं।