Get App

Syria War: सीरिया में विद्रोहियों की जीत, PM ने सत्ता सौंपने का दिया प्रस्ताव, असद शासन का अंत

Syria Civil War: सीरिया में विद्रोही समूह ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़ चुके हैं। आर्मी ने उनके देश छोड़ने का ऐलान कर दिया है। विद्रोहियों ने रक्षा मंत्रालय और रेडियो-टीवी केंद्र अपने कब्जे में ले लिया है। विद्रोही हवाई फायरिंग कर जीत का जश्न मना रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 12:05 PM
Syria War: सीरिया में विद्रोहियों की जीत, PM ने सत्ता सौंपने का दिया प्रस्ताव, असद शासन का अंत
Syria Civil War: असद के दमिश्क से भागने के बाद विद्रोही गुट ने तख्तापलट का ऐलान कर दिया है। विद्रोही गुट ने कहा कि सत्ता हस्तांतरण तक पीएम जलाली काम देखेंगे।

सीरिया में लगभग पूरी तरह से तख्तापलट हो चुका है। विद्रोहियों ने फतह कर लिया है। विद्रोहियों के डर से राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। राजधानी दमिश्क से निकलने के बाद उनका विमान रडार से गायब हो गया है। सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों की घेराबंदी के बाद राष्ट्रपति असद दमिश्क से विमान IL-76T से निकले थे। वो कहां हैं, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। विद्रोहियों ने देश के रक्षा मंत्रालय पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने पब्लिक रेडियो और टीवी बिल्डिंग को अपने नियंत्रण में ले लिया है। यह एक सिंबॉलिक साइट है, यहां से वे नई सरकार का ऐलान कर सकते हैं।

फिलहाल विद्रोही हवाई फायरिंग कर राजधानी में जश्न मना रहे हैं। सीरिया की सेना के कमांडरों ने औपचारिक रूप से घोषणा कर दी है कि मुल्क में राष्ट्रपति बशर अल असद का 24 सालों का तानाशाही शासन खत्म हो गया। विद्रोही गुट ने कहा कि सत्ता हस्तांतरण तक पीएम जलाली काम देखेंगे।

सीरियाई प्रधानमंत्री ने दिया संदेश

सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा कि सरकार लोगों की ओर से चुने गए किसी भी नेतृत्व के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। जलाली ने आगे कहा कि मैं अपने घर पर ही हूं। यहां से बाहर नहीं गया हूं। यहां से जाने का इरादा भी नहीं है। मैं यहां से शांतिपूर्वक तरीके से जाना चाहता हूं। ताकि सार्वजमिक संस्थानों, राज्य सुविधाओं का ऑपरेशन जारी रहे। सभी नागरिकों को सुविधाएं मिलती रहें। उन्होंने देश के सभी नागरिकों से किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है। जलाली का कहना है कि संपत्ति आपकी है। उन्होंने अपने बयान से साफ इशारा कर दिया है कि वह विद्रोहियों की हर शर्त मानने के लिए तैयार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें