Get App

Tariff War: एक फोन कॉल, गाड़ी कंपनियों को एक महीने तक अमेरिकी टैरिफ से राहत

अमेरिका ने एक फोन कॉल के बाद ऑटोमेकर्स को बड़ी राहत दी और एक महीने के लिए टैरिफ हटा दिया है। हालांकि कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली का कहना है कि यह बहुत अनिश्चितता और अराजकता भरा है और कनाडा हर 30 दिन में इस मानसिक नाटक से नहीं गुजर सकता। जानिए कि अमेरिका ऑटोमेकर्स पर मेहरबान क्यों है और ट्रंप ने क्यों कहा, सुधार हुआ लेकिन पर्याप्त नहीं?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 9:05 AM
Tariff War: एक फोन कॉल, गाड़ी कंपनियों को एक महीने तक अमेरिकी टैरिफ से राहत
ट्रंप ने फोर्ड, जनरल मोटर्स और स्टेलैंटिस के एक साथ एक फोन कॉल के अगले दिन ऑटोमेकर्स को एक महीने के लिए टैरिफ से छूट दे दी।

Tariff War: कनाडा और मेक्सिको पर अमेरिका ने 4 मार्च से 25 फीसदी का टैरिफ थोप दिया है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक महीने के लिए ऑटोमेकर्स को इस टैरिफ से छूट दे दी है, लेकिन शर्त ये भी रखी है कि वे मौजूदा मुक्त व्यापार नियमों का पालन करेंगे। इस ऐलान पर अमेरिकी स्टॉक मार्केट में तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट थम गई। एक महीने की छूट पर ऑटो स्टॉक्स उछल गए। जनरल मोटर्स के शेयर 7.2% बढ़े और फोर्ड के शेयर में 5.8% की बढ़त आई। इससे पहले कारोबारी तनावों ने अमेरिकी कंपनियों के लिए अनिश्चितता का माहौल बना था जिससे स्टॉक्स में बिकवाली का भारी दबाव बना था।

एक फोन कॉल से मिली राहत

टैरिफ के चलते उन गाड़ी कंपनियों के लिए दिक्कतें बढ़ जाती हैं तो जो तीनों देशों यानी कि अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में गाड़ियां बनाती हैं और इनके पार्ट्स भी कई बार सीमा के आर-पार करते हैं। हालांकि अब ट्रंप ने फोर्ड, जनरल मोटर्स और स्टेलैंटिस के एक साथ एक फोन कॉल के अगले दिन ऑटोमेकर्स को एक महीने के लिए टैरिफ से छूट दे दी। इन तीनों कंपनियों की बनी गाड़ियां अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा एग्रीमेंट का पालन करते हैं जिसके तहत ये प्रावधान है कि अमेरिका बाजारों में बिना शुल्क एंट्री के लिए 75 फीसदी कंटेंट उत्तरी अमेरिकी होने चाहिए। इसमें यह भी है कि पैसेंजर कार के कंटेट का 40 फीसदी अमेरिका या कनाडा में बना होना चाहिए जिसमें "कोर पार्ट्स" जैसे इंजन, ट्रांसमिशन, बॉडी पैनल और चेसिस के घटक शामिल हैं। पिकअप ट्रकों के लिए यह सीमा 45% है।

'स्थिति सुधरी लेकिन अभी पर्याप्त नहीं'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें