Tariff War: कनाडा और मेक्सिको पर अमेरिका ने 4 मार्च से 25 फीसदी का टैरिफ थोप दिया है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक महीने के लिए ऑटोमेकर्स को इस टैरिफ से छूट दे दी है, लेकिन शर्त ये भी रखी है कि वे मौजूदा मुक्त व्यापार नियमों का पालन करेंगे। इस ऐलान पर अमेरिकी स्टॉक मार्केट में तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट थम गई। एक महीने की छूट पर ऑटो स्टॉक्स उछल गए। जनरल मोटर्स के शेयर 7.2% बढ़े और फोर्ड के शेयर में 5.8% की बढ़त आई। इससे पहले कारोबारी तनावों ने अमेरिकी कंपनियों के लिए अनिश्चितता का माहौल बना था जिससे स्टॉक्स में बिकवाली का भारी दबाव बना था।
