Tesla Second Quarter Results: Tesla ने बुधवार (20 जुलाई) को स्टॉक मार्केट्स बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 27.9 फीसदी रहा। इसके मुकाबले जनवरी-मार्च तिमाही में मार्जिन 32.9 फीसदी था। पिछले साल दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में मार्जिन 28.4 फीसदी था। इससे साफ है कि कंपनी का मार्जिन घटा है। इसके बावजूद ऑफ्टर-मार्केट आवर्स में कंपनी का शेयर 1.45 फीसदी चढ़कर 753 रुपये पर पहुंच गया।