Get App

Tesla Second Quarter Results: Tesla का रेवेन्यू अप्रैल-जून तिमाही में 42% बढ़कर 16.93 अरब डॉलर रहा, शेयर उछले

Tesla Results: कुल 16.93 अरब डॉलर के रेवेन्यू पर Tesla की प्रति शेयर आय (EPS) 2.27 डॉलर रही। एनालिस्ट्स ने ईपीएस 1.81 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2022 पर 9:59 AM
Tesla Second Quarter Results: Tesla का रेवेन्यू अप्रैल-जून तिमाही में 42% बढ़कर 16.93 अरब डॉलर रहा, शेयर उछले
Tesla के वित्तीय नतीजों पर इनफ्लेशन का असर पड़ा है।

Tesla Second Quarter Results: Tesla ने बुधवार (20 जुलाई) को स्टॉक मार्केट्स बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 27.9 फीसदी रहा। इसके मुकाबले जनवरी-मार्च तिमाही में मार्जिन 32.9 फीसदी था। पिछले साल दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में मार्जिन 28.4 फीसदी था। इससे साफ है कि कंपनी का मार्जिन घटा है। इसके बावजूद ऑफ्टर-मार्केट आवर्स में कंपनी का शेयर 1.45 फीसदी चढ़कर 753 रुपये पर पहुंच गया।

इस अमेरिकी कंपनी के वित्तीय नतीजों पर इनफ्लेशन का असर पड़ा है। साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी सेल और दूसरे कंपोनेंट में बढ़ती प्रतियोगिता का असर भी कंपनी के बिजनेस पर पड़ा है। ऑटोमोटिव सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्यू 14.6 अरब डॉलर रहा। सर्विसेज और अन्य स्रोतों का रेवेन्यू 1.47 अरब डॉलर रहा। एनर्जी सेगमेंट का रेवेन्यू 86.6 करोड़ डॉलर रहा।

यह भी पढ़ें : China Military Exercise : डोकलाम के पास बसाए गांव, अब पैंगोंग लेक पर युद्धाभ्यास, आखिर क्या चाह रहा है चीन?

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें