यूके की कॉस्मेटिक्स कंपनी द बॉडी शॉप (The Body Shop) ने अमेरिका में अपने सभी कारोबार बंद कर दिए हैं। इसके अलावा कनाडा में यह अभी अपने दर्जनों स्टोर्स बंद करने वाली है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने दिवालियापन के लिए फाइल कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में द बॉडी शॉप ने कहा था कि उसकी अमेरिकी सहायक कंपनी 1 मार्च से कारोबार बंद कर रही है। इसके अलावा कनाडा में उसके 105 स्टोरों में से 33 को तुरंत लिक्विडेट किया जाएगा यानी इनकी तुरंत बिक्री होने वाली है। इसके अलावा कनाडा के ई-कॉमर्स स्टोर के जरिए ऑनलाइन बिक्री बंद हो जाएगी। हालांकि फिलहाल कनाडा के सभी स्टोर्स फिलहाल खुले रहेंगे।