Get App

दिवालिया होगी The Body Shop, अमेरिका में बंद किया कारोबार, कनाडा में भी ताला लगाने की तैयारी

यूके की कॉस्मेटिक्स कंपनी द बॉडी शॉप (The Body Shop) ने अमेरिका में अपने सभी कारोबार बंद कर दिए हैं। इसके अलावा कनाडा में यह अभी अपने दर्जनों स्टोर्स बंद करने वाली है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने दिवालियापन के लिए फाइल कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में द बॉडी शॉप ने कहा था कि उसकी अमेरिकी सहायक कंपनी 1 मार्च से कारोबार बंद कर रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 11, 2024 पर 3:57 PM
दिवालिया होगी The Body Shop, अमेरिका में बंद किया कारोबार, कनाडा में भी ताला लगाने की तैयारी
The Body Shop को वर्ष 1976 में यूके में मानवाधिकार कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रचारक अनीता रोडिक ने की थी।

यूके की कॉस्मेटिक्स कंपनी द बॉडी शॉप (The Body Shop) ने अमेरिका में अपने सभी कारोबार बंद कर दिए हैं। इसके अलावा कनाडा में यह अभी अपने दर्जनों स्टोर्स बंद करने वाली है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने दिवालियापन के लिए फाइल कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में द बॉडी शॉप ने कहा था कि उसकी अमेरिकी सहायक कंपनी 1 मार्च से कारोबार बंद कर रही है। इसके अलावा कनाडा में उसके 105 स्टोरों में से 33 को तुरंत लिक्विडेट किया जाएगा यानी इनकी तुरंत बिक्री होने वाली है। इसके अलावा कनाडा के ई-कॉमर्स स्टोर के जरिए ऑनलाइन बिक्री बंद हो जाएगी। हालांकि फिलहाल कनाडा के सभी स्टोर्स फिलहाल खुले रहेंगे।

महंगाई ने तोड़ दी कमर

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों से बढ़ती महंगाई ने बहुतों को प्रभावित किया है। इसने ट्रेडिशनल रिटेलर्स को तगड़ा झटका दिया। खासतौर से द बॉडी शॉप जैसे रिटेलर्स को जिनका कारोबार मुख्य रूप से मॉल से चलता था और इनके अधिकतर ग्राहक मिडिल क्लास के थे। मिडिल क्लॉस को महंगाई ने तगड़ा झटका दिया है।

1976 में शुरू हुई थी The Body Shop

सब समाचार

+ और भी पढ़ें