Get App

यहां ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों पर होती है पैसों की बारिश, सैलरी सुनकर हो जाएंगे हैरान, शानदार है लाइफ

Salary: टैक्सी ड्राइवर की जॉब को लेकर लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि हमारी कमाई का जरिए हमारी पढ़ाई और डिग्री पर निर्भर करता है। लेकिन यह नजरियां आपका गलत साबित हो सकता है। हम कुछ ऐसे देशों के नाम बता रहे हैं। जहां ट्रक, टैक्सी ड्राइवर को लाखों रुपये की सैलारी मिलती है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Apr 25, 2023 पर 3:00 PM
यहां ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों पर होती है पैसों की बारिश, सैलरी सुनकर हो जाएंगे हैरान, शानदार है लाइफ
ड्राइवरों को वीकली ऑफ बोनस जैसी सुविधाओं का भी लाभ मिलता है

Salary: आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अंदर जितना पैसा पढ़े-लिखे इंजीनियर-डॉक्टर नहीं कमाते। उससे ज्यादा तो एक देश में ट्रक ड्राइवर कमा लेते हैं। हमारे देश में भले ही ट्रक या टैक्सी ड्राइवर घर चलाने भर के लिए पैसे कमा पाते हैं। दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं। जहां ट्रक, टैक्सी ड्राइवरों पर पैसों की बारिश होती है। उन्हें मुंहमांगी सैलारी तक दी जाती है। इसके अलावा बोनस, वीकली ऑफ जैसी तमाम सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं। ब्रिटेन के सुपरमार्केट में ट्रक ड्राइवरों को सामान डिलीवरी करने के 70,000 पाउंड (70,88,515 रुपये) सालाना सैलरी दी जा रही है। इतना ही नहीं उन्हें 2000 पाउंड यानी करीब 2,02,612 रुपये बतौर बोनस दिए जाएंगे।

टेस्को (Tesco) और सेन्सबरी (Sainsbury's) जैसी कंपनियो के रिक्रूटर्स ट्रक ड्राइवरों को अच्छी खासी सैलरी ऑफर कर रहे हैं। इसकी वजह ये है कि ड्राइवरों की भारी कमी है। लिहाजा अनुभवी ड्राइवरों को मोटी सैलरी का ऑफर दिया जा रहा है। अगर ड्राइवर की कमी हो जाएगी तो माल की आपूर्ति समय पर नहीं हो पाएगी।

इन देशों के ड्राइवरों की है मौज

स्वीडन की अगर हम बात करते हैं तो यहां ट्रक ड्राइवरों को सालाना 33 लाख रुपये तक या इससे ज्यादा आराम से मिल जाते हैं। कनाडा का नाम तो आपने सुना ही होगा। यहां ट्रक ड्राइवरों की डिमांड सबसे ज्यादा है। कनाडा में ड्राइविंग करके आराम से 30-35 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। बहुत से लोगों का कहना है कि कनाडा में टैक्सी चलाकर भी आराम से मोटी कमाई कर सकते हैं। इसी तरह नीदरलैंड जैसे यूरोपीय देशों में ट्रक ड्राइवर बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहां खेती-बाड़ी का काम खूब होता है। ऐसे में ट्रक चलाने वालों की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर एक ट्रक ड्राइवर यहां 53 लाख से लेकर 37 रुपये तक साल भर में आराम से मिल जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें