Salary: आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अंदर जितना पैसा पढ़े-लिखे इंजीनियर-डॉक्टर नहीं कमाते। उससे ज्यादा तो एक देश में ट्रक ड्राइवर कमा लेते हैं। हमारे देश में भले ही ट्रक या टैक्सी ड्राइवर घर चलाने भर के लिए पैसे कमा पाते हैं। दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं। जहां ट्रक, टैक्सी ड्राइवरों पर पैसों की बारिश होती है। उन्हें मुंहमांगी सैलारी तक दी जाती है। इसके अलावा बोनस, वीकली ऑफ जैसी तमाम सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं। ब्रिटेन के सुपरमार्केट में ट्रक ड्राइवरों को सामान डिलीवरी करने के 70,000 पाउंड (70,88,515 रुपये) सालाना सैलरी दी जा रही है। इतना ही नहीं उन्हें 2000 पाउंड यानी करीब 2,02,612 रुपये बतौर बोनस दिए जाएंगे।