Suicide Attack in Pakistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब एक और हमला हुआ है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे में पाकिस्तानी सेना के एक बेस पर आत्मघाती हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने पाकिस्तानी सेना के बेस के अंदर घुसकर खुद को उड़ा लिया। वहीं पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उसने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कोर शिविर के पास आत्मघाती बम हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 10 आतंकवादियों को मार गिराया है।