Twitter hack : ट्विटर के डेटाबेस में एक बड़ी सेंध लगने का मामला सामने आया है। एक अज्ञात यूजर ने एक हैकर फोरम पर बड़े स्तर पर ट्विटर से जुड़े डेटा पब्लिश कर दिया है। दावा किया गया है कि इसमें ट्विटर के 23 करोड़ से ज्यादा यूजर्स (Twitter users) के ईमेल एड्रेस और स्क्रीन नेम जैसी बेसिक जानकारियां शामिल हैं। बुधवार को पोस्ट किए गए इस डेटा में प्रमुख राजनेताओं, पत्रकारों और बैंकरों आदि के नाम और ईमेल एड्रेस दिए गए हैं। एक्सपर्ट्स ने कहा कि ट्विटर के सॉफ्टवेयर (Twitter software) में खामियों के चलते यह डेटा उड़ा लिया गया था। हालांकि, बाद में इस कमी को दूर कर लिया गया।