Get App

Video: ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस के दौरान सिर पकड़ी नजर आईं यूक्रेन की राजदूत, रिएक्शन हुआ वायरल

Trump-Zelenskyy Meeting : व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई बहस ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। लेकिन जब ये बहस हो रही थी, तब यूक्रेन की एंबेसडर ओक्साना मार्कारोवा की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 1:46 PM
Video: ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस के दौरान सिर पकड़ी नजर आईं यूक्रेन की राजदूत, रिएक्शन हुआ वायरल
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ तीखी बहस हुई।

Trump-Zelenskyy Meeting : अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की की हुई मुलाकात इस समय पूरी दुनिया के अखबारों की सुर्खियां बन गई है। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में दोनों देशों के नेताओं के मुलाकात के दौरान तीखी बहस हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच एक कूटनीतिक टकराव को देखने के बाद यूक्रेन की अमेरिकी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा की रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सिर पकड़ी नजर आईं यूक्रेन की राजदूत

इस बैठक के दौरान ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्हें तीसरे विश्व युद्ध के साथ खेल रहे होने की चेतावनी दी। इस विवाद के बाद, तय की गई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया और ज़ेलेंस्की बिना किसी समझौते के व्हाइट हाउस से चले गए। इस बहस के दौरान यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्कारोवा भी काफी परेशान नजर आईं। ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के दौरान ओक्साना मार्कारोवा टेंशन में नजर आईं। सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो में वह सिर हिलाते हुए और अपने चेहरे को हाथों से ढकते हुए दिखाई दे रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें