अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर हूती विद्रोही आ गए हैं। अमेरिका ने शनिवार को यमन में ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों पर हमला बोल दिया है। इस हमले में 19 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। ट्रंप ने हूतियों के खिलाफ एक ‘निर्णायक’ सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया है। हूतियों ने हाल में ही लाल सागर और अरब सागर से गुजरने वाले इजरायली जहाजों पर हमले किए थे। इसके बाद अमेरिकी सेना हूतियों पर काल बनकर टूट पड़ी है। ट्रंप ने हूतियों के मुख्य समर्थक ईरान को भी चेतावनी दी है कि उसे समूह को समर्थन तुरंत बंद कर देना चाहिए।