US vs China: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद चीन के साथ कारोबारी तनाव बढ़ने की आशंका के बीच एक मोर्चे पर फिलहाल चीन आगे निकल गया है। चीन के डीपसीक (DeepSeek) के एक एआई मॉडल ने अमेरिकी मार्केट को हिला दिया। एशियाई मार्केट में भी बात करें तो इसका झटका दिख रहा है और अहम बाजारों में सिर्फ चीन का ही मार्केट ग्रीन दिख रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की चर्चा जोरों पर चल रही है कि डीपसीक पूरे टेक वर्ल्ड को हिला दिया है।