Get App

अमेरिका की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप WeWork हुई दिवालिया, SoftBank ने किया था अरबों डॉलर का निवेश

WeWork में सॉफ्टबैंक की करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी है। सॉफ्टबैंक ने वीवर्क को खराब हालात से बाहर निकालने के लिए अरबों डॉलर निवेश किया था। सॉफ्टबैंक ने यह माना है कि इस स्टार्टअप को मुश्किल से बाहर निकलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। WeWork की शुरुआत Adam Neumann ने की थी। यह एक समय अमेरिकी की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बन गया था। इसका वैल्यूएशन 47 अरब डॉलर पहुंच गई थी। इस स्टॉर्टअप में कई बड़े इनवेस्टर्स ने निवेश किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 10:46 AM
अमेरिका की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप WeWork हुई दिवालिया, SoftBank ने किया था अरबों डॉलर का निवेश
2023 की दूसरी तिमाही में वीवर्क के रेवेन्यू में स्पेस लीज की 74 फीसदी हिस्सेदारी थी। बैंकरप्सी फाइलिंग में कंपनी ने अपने एसेट और लायबिलिटी 10 अरब से 50 अरब डॉलर की रेंज में बताया है।

SoftBank Group से निवेश हासिल करने वाले स्टार्टअप WeWork ने अमेरिका में बैंकरप्सी प्रोटेक्शन के लिए अप्लाई किया है। इस स्टार्टअप की सफलता और असफलता हैरान करने वाली रही है। इसने दुनियाभर में ऑफिस सेक्टर में हलचल मचाई थी। लेकिन, इसके ऑफिस शेयरिंग स्पेस की मांग घटने के बाद इसकी वित्तीय सेहत बिगड़नी शुरू हो गई। WeWork में सॉफ्टबैंक की करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी है। सॉफ्टबैंक ने वीवर्क को खराब हालात से बाहर निकालने के लिए अरबों डॉलर निवेश किया था। सॉफ्टबैंक ने यह माना है कि इस स्टार्टअप को मुश्किल से बाहर निकलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। हालांकि. अगर यह अपने लीज रेट्स में बदलाव करती हैं तो कुछ रास्ता निकल सकता है। वीवर्क के लिए मुनाफा कमाना मुश्किल हो गया था। इसके लीज रेट्स काफी महंगे थे। उधर, ज्यादातर एंप्लॉयीज ने अब ऑफिस से काम करना शुरू कर दिया है। इसलिए वीवर्क के कॉर्पोरेट क्लाइंट्स ने लीज कैंसल किए हैं।

स्टार्टअप की एसेट और लायबिलिटी 10 से 50 अरब डॉलर के बीच

2023 की दूसरी तिमाही में वीवर्क के रेवेन्यू में स्पेस लीज की 74 फीसदी हिस्सेदारी थी। बैंकरप्सी फाइलिंग में कंपनी ने अपने एसेट और लायबिलिटी 10 अरब से 50 अरब डॉलर की रेंज में बताया है। वीवर्क की लॉ फर्म Cadwalader, Wicersham & Taft LLP ने अगस्त में अपनी वेबसाइट पर लैंडलॉर्ड्स के नोट में कहा था, "वीवर्क मुश्किल लीजेज से छुटकारा पाने के लिए यूएस बैंकरप्सी कोड के प्रावधानों का इस्तेमाल करेगी।" कुछ लैंडलॉर्ड्स इसके नतीजे का सामना करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें