SoftBank Group से निवेश हासिल करने वाले स्टार्टअप WeWork ने अमेरिका में बैंकरप्सी प्रोटेक्शन के लिए अप्लाई किया है। इस स्टार्टअप की सफलता और असफलता हैरान करने वाली रही है। इसने दुनियाभर में ऑफिस सेक्टर में हलचल मचाई थी। लेकिन, इसके ऑफिस शेयरिंग स्पेस की मांग घटने के बाद इसकी वित्तीय सेहत बिगड़नी शुरू हो गई। WeWork में सॉफ्टबैंक की करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी है। सॉफ्टबैंक ने वीवर्क को खराब हालात से बाहर निकालने के लिए अरबों डॉलर निवेश किया था। सॉफ्टबैंक ने यह माना है कि इस स्टार्टअप को मुश्किल से बाहर निकलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। हालांकि. अगर यह अपने लीज रेट्स में बदलाव करती हैं तो कुछ रास्ता निकल सकता है। वीवर्क के लिए मुनाफा कमाना मुश्किल हो गया था। इसके लीज रेट्स काफी महंगे थे। उधर, ज्यादातर एंप्लॉयीज ने अब ऑफिस से काम करना शुरू कर दिया है। इसलिए वीवर्क के कॉर्पोरेट क्लाइंट्स ने लीज कैंसल किए हैं।