Bangladesh Protest: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया गया है। वह 2018 से जेल में बंद थीं। उनकी रिहाई ऐसे समय हुई है जब सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण सोमवार (5 अगस्त) को उनकी धुर विरोधी शेख हसीना को सत्ता से बेदखल होना पड़ा। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद थीं। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राजनेताओं और सेना के साथ अंतरिम सरकार के गठन पर चर्चा करने के बाद मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख जिया को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया।