Work from Home or Work from Office: कोरोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने का कल्चर शुरू हुआ। हालांकि अभी भी कई जगहों पर वर्क फ्रॉम होम चल रहा है। इसे लेकर जेपीमॉर्गन चेज एंड कंपनी के सीईओ Jamie Dimon का मानना है कि घर से काम करने का तरीका युवा एंप्लॉयीज और बॉस के लिए सही नहीं है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) में गुरुवार को सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कहीं। उनका कहना है कि रिसर्च, कोडिंग और फील्ड वर्क को ऑफिस से बाहर किया जा सकता है लेकिन हर जॉब के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है।