Get App

पैसे से जुड़ी 10 बड़ी गलतफहमियां! ये आपकी जेब को पहुंचा सकती है भारी नुकसान

Financial Planning: कई लोग मानते हैं कि पैसों के मामले में वह सब जानते हैं। बस थोड़ा पैसा बचाओ, निवेश करो और बस हो गया। लेकिन असलियत में कुछ पुराने फाइनेंशियल गुर आज के दौर में खतरनाक जाल बन सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 7:14 AM
पैसे से जुड़ी 10 बड़ी गलतफहमियां! ये आपकी जेब को पहुंचा सकती है भारी नुकसान
कई लोग मानते हैं कि पैसों के मामले में वे सब जानते हैं। बस थोड़ा पैसा बचाओ, निवेश करो और बस हो गया।

Financial Planning: कई लोग मानते हैं कि पैसों के मामले में वह सब जानते हैं। बस थोड़ा पैसा बचाओ, निवेश करो और बस हो गया। लेकिन असलियत में कुछ पुराने फाइनेंशियल गुर आज के दौर में खतरनाक जाल बन सकते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस की उम्र, रिटायरमेंट के बाद निवेश की दिशा या फिर एक ही इनकम पर निर्भर रहना। ऐसे कई मिथक हैं जो चुपचाप आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं। यहां हम उन 10 बड़े फाइनेंशियल भ्रमों के बारे में बता रहे हैं, जो आप समय रहते समझ जाए तो पैसों के मामले में आपकी सेहत बेस्ट रह सकती है।

1. युवा लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत नहीं होती

कई लोग मानते हैं कि इंश्योरेंस केवल बुजुर्गों के लिए है, लेकिन 20-30 की उम्र में भी अचानक दुर्घटना या इंश्योरेंसरी आ सकती है। आजकल लाइफस्टाइल के कारण डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां युवाओं में भी बढ़ रही हैं। जल्दी इंश्योरेंस लेने से प्री-एक्जिस्टिंग बीमारियों का वेटिंग पीरियड भी जल्दी खत्म होता है और कम प्रीमियम पर बेहतर कवरेज मिलता है।

2. रिटायरमेंट के बाद इक्विटी में निवेश नहीं करना चाहिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें