हफ्ते में 4 दिन (4 Days working and 3 Day off) काम करना और 3 की छुट्टी का फॉर्मूला काफी सफल साबित हुआ है। यही कारण है कि इंग्लैंड की 61 कंपनियां इसे लागू करने जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े चार दिन काम करने के ट्रायल के बाद कंपनियों ने पाया कि इससे प्रोडक्टिविटी बेहतर होती है। 4 दिन काम करने क ट्रॉयल 6 हफ्ते तक किया गया। अब कंपनियां स्थायी तौर पर 4 दिन काम करने के फॉर्मूला को अपनाना चाहती है। ब्रिटेन में 61 कंपनियों के कर्मचारियों ने जून और दिसंबर 2022 तक हफ्ते में 34 घंटे काम किया। रिसर्च के मुताबिक इनमें से 56 कंपनियों यानी 92 फीसदी ने इसे जारी रखने के ऑप्शन को चुना है। जबकि, 18 कंपनियों ने इसे स्थायी तौर पर 4 दिन काम करने की व्यवस्था कर दी है।
