Get App

4 Days working and 3 Day off: 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी, अब इस फॉर्मूले को अपना रही हैं 61 कंपनियां

हफ्ते में 4 दिन (4 Days working and 3 Day off) काम करना और 3 की छुट्टी का फॉर्मूला काफी सफल साबित हुआ है। यही कारण है कि इंग्लैंड की 61 कंपनियां इसे लागू करने जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े चार दिन काम करने के ट्रायल के बाद कंपनियों ने पाया कि इससे प्रोडक्टिविटी बेहतर होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 10:31 AM
4 Days working and 3 Day off: 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी, अब इस फॉर्मूले को अपना रही हैं 61 कंपनियां
हफ्ते में 4 दिन काम करना और 3 की छुट्टी का फॉर्मूला काफी सफल साबित हुआ है।

हफ्ते में 4 दिन (4 Days working and 3 Day off) काम करना और 3 की छुट्टी का फॉर्मूला काफी सफल साबित हुआ है। यही कारण है कि इंग्लैंड की 61 कंपनियां इसे लागू करने जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े चार दिन काम करने के ट्रायल के बाद कंपनियों ने पाया कि इससे प्रोडक्टिविटी बेहतर होती है। 4 दिन काम करने क ट्रॉयल 6 हफ्ते तक किया गया। अब कंपनियां स्थायी तौर पर 4 दिन काम करने के फॉर्मूला को अपनाना चाहती है। ब्रिटेन में 61 कंपनियों के कर्मचारियों ने जून और दिसंबर 2022 तक हफ्ते में 34 घंटे काम किया। रिसर्च के मुताबिक इनमें से 56 कंपनियों यानी 92 फीसदी ने इसे जारी रखने के ऑप्शन को चुना है। जबकि, 18 कंपनियों ने इसे स्थायी तौर पर 4 दिन काम करने की व्यवस्था कर दी है।

कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी में हुआ सुधार

4 डे वीक की पब्लिश की रिपोर्ट में कहा गया है कि छह महीने ट्रायल पीरियड में कर्मचारियों के तनाव और बर्नआउट में काफी कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 71 प्रतिशत कर्मचारियों ने माना की उनका बर्नआउट लेवल काफी कम रहा है। यही नहीं चिंता, थकान और नींद के कमी की शिकायत नहीं रही। इसके अलावा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों में सुधार हुआ।

रिसर्च में 2900 कर्मचारी हुए शामिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें