5 Days working in Bank: बैंक के कर्मचारी और एसोसिएशन काफी लंबे 5 दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं। साल 2026 में बैंकों में 5 दिन वर्किंग का सिस्टम हो सकता है। यह प्रस्ताव अब औपचारिक रूप से सरकार के पास विचाराधीन है। वित्त मंत्रालय ने 28 जुलाई 2025 को लोकसभा में बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सभी शनिवार को बैंक हॉलिडे ऐलान करने का प्रस्ताव सौंपा था। इससे बैंकिंग सेक्टर में पांच दिन वर्किंग हो जाएगा। सोमवार से शुक्रवार तक बैंक खुले रहेंगे और सभी शनिवार और रविवार बैंक बंद रहेंगे।
