Get App

बैंकों में साल 2026 में होगा 5 डेज वर्किंग? सरकार ने कही ये बात

5 Days working in Bank: बैंक के कर्मचारी और एसोसिएशन काफी लंबे 5 दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं। साल 2026 में बैंकों में 5 दिन वर्किंग का सिस्टम हो सकता है। यह प्रस्ताव अब औपचारिक रूप से सरकार के पास विचाराधीन है

Sheetalअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 4:50 PM
बैंकों में साल 2026 में होगा 5 डेज वर्किंग? सरकार ने कही ये बात
5 Days working in Bank: बैंक के कर्मचारी और एसोसिएशन काफी लंबे 5 दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं।

5 Days working in Bank: बैंक के कर्मचारी और एसोसिएशन काफी लंबे 5 दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं। साल 2026 में बैंकों में 5 दिन वर्किंग का सिस्टम हो सकता है। यह प्रस्ताव अब औपचारिक रूप से सरकार के पास विचाराधीन है।  वित्त मंत्रालय ने 28 जुलाई 2025 को लोकसभा में बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सभी शनिवार को बैंक हॉलिडे ऐलान करने का प्रस्ताव सौंपा था। इससे बैंकिंग सेक्टर में पांच दिन वर्किंग हो जाएगा। सोमवार से शुक्रवार तक बैंक खुले रहेंगे और सभी शनिवार और रविवार बैंक बंद रहेंगे।

क्या है 5-दिवसीय बैंकिंग वीक का प्रस्ताव?

बैंक एसोसिएशन ने हर शनिवार और रविवार बैंक बंद रखने का सुझाव दिया है। इससे कर्मचारियों को सोमवार से शुक्रवार तक काम करना होगा। हालांकि साप्ताहिक घंटों को बराबर रखने के लिए कर्मचारी सप्ताह के पांचों दिन करीब 40 मिनट ज्यादा काम कर सकते हैं। यूनियन का कहना है कि इससे ग्राहक सर्विस पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा। AIBOC का मानना है कि इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, काम की क्वालिटी बेहतर होगी। बैंकिंग सेक्टर में क्वालिटी बेहतर होगी।

अब तक क्या हुआ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें