7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी मिल सकती है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) बढ़कर 31 फीसदी हो सकता है। यानी कर्मचारियों का DA तीन फीसदी बढ़ सकता है। जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता (DA) अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ये बढ़ोतरी दिवाली तक हो सकती है।