7th Pay Commission: केंद्र सरकार को पेंशनर्स के लिए पेंशन की बहाली का पीरियड को मौजूदा 15 साल से घटाकर 12 साल करने का एक प्रस्ताव मिला है। यह मांग पिछले कई सालों से केंद्रीय कर्मचारी संघों और अन्य सलाहकार निकाय उठा रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले एक लेटर में संयुक्त सलाहकार मशीनरी (JCM) की राष्ट्रीय परिषद (स्टॉफ साइड) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों से संबंधित अटके हुए मामलों को कवर करते हुए 14 डिमांड रखी हैं। इन मांगों में से एक यह है कि पेंशन के बहाली पीरियड को 15 साल से घटाकर 12 साल कर दिया जाए।