Get App

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन में क्यों हो रही देरी, सरकार ने बताई वजह

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी होने और आयोग के गठन का इंतजार कर रहे हैं। अब सरकार ने आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी होने में देरी की वजह बताई है। जानिए अधिसूचना कब जारी होगी और वेतन आयोग का गठन कब होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 2:55 PM
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन में क्यों हो रही देरी, सरकार ने बताई वजह
8th Pay Commission Update: सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दी थी।

8th Pay Commission: देशभर के करोड़ों सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। अब सरकार ने आधिकारिक तौर पर देरी की वजह बताई है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, 8वें वेतन आयोग की अधिसूचना इसलिए लंबित है क्योंकि आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस को लेकर अलग-अलग हितधारकों से सुझाव अभी भी मिल रहे हैं।

हितधारकों से मांगे गए इनपुट

राज्यसभा में मंगलवार, 12 अगस्त को पूछे गए प्रश्न के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि 17 जनवरी और 17 फरवरी 2025 को रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और सभी राज्यों को टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर इनपुट देने के लिए पत्र भेजे गए थे। उन्होंने कहा, 'अभी भी इनपुट मिल रहे हैं। इसलिए आधिकारिक अधिसूचना उचित समय पर जारी की जाएगी।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें