Get App

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में बहाल होगी पुरानी पेंशन? सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर सरकार ने संसद में अपडेट दिया है। इसमें OPS बहाली, कैशलेस मेडिकल सुविधा के साथ सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के एजुकेशन अलाउंस पर चर्चा की बात शामिल है। जानिए पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 6:46 PM
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में बहाल होगी पुरानी पेंशन? सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट
8th Pay Commission Update: कर्मचारी संगठनों ने बच्चों के लिए एजुकेशन अलाउंस बहाल करने की मांग की है

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। 8वें वेतन आयोग को लेकर राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कई कर्मचारी संगठनों ने आयोग के लिए अहम सिफारिशें की हैं। इनमें पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली और स्टैंडर्ड कंजम्पशन नॉर्म्स (SCN) में इजाफा जैसी मांगें शामिल हैं।

OPS बहाली की मांग फिर से तेज

कर्मचारी संगठनों की सबसे प्रमुख मांग में यह कहा गया है कि पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू किया जाए। खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए भी OPS बहाल हो, जो 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए हैं।

अगर यह मांग मानी जाती है, तो लाखों कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद सुनिश्चित और स्थायी पेंशन का लाभ मिलेगा, जो फिलहाल नई पेंशन स्कीम (NPS) के तहत बाजार पर निर्भर है। यह फिर यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुन सकते हैं, जिसमें उनकी सैलरी से भी पैसे कटते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें