UIDAI: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने करीब 6 लाख आधार नंबर को कैंसिल कर दिया है। सरकार ने कहा कि ये सभी आधार नंबर नकली या डुप्लिकेट थे। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान पिछले सप्ताह संसद को बताया कि नकली आधार कार्ड या डुप्लिकेट आधार को फ्रॉड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। UIDAI ऐसे आधार को नियमित तौर पर कैंसिल करता है।
