Get App

Aadhar Alert: UIDAI ने कैंसिल किये 6 लाख फेक आधार नंबर, चेक करें कहीं ये आपका तो नहीं

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने करीब 6 लाख आधार नंबर को कैंसिल कर दिया है। सरकार ने कहा कि ये सभी आधार नंबर नकली या डुप्लिकेट थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 10:17 AM
Aadhar Alert: UIDAI ने कैंसिल किये 6 लाख फेक आधार नंबर, चेक करें कहीं ये आपका तो नहीं
UIDAI ने करीब 6 लाख आधार नंबर को कैंसिल कर दिया है।

UIDAI: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने करीब 6 लाख आधार नंबर को कैंसिल कर दिया है। सरकार ने कहा कि ये सभी आधार नंबर नकली या डुप्लिकेट थे। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान पिछले सप्ताह संसद को बताया कि नकली आधार कार्ड या डुप्लिकेट आधार को फ्रॉड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। UIDAI ऐसे आधार को नियमित तौर पर कैंसिल करता है।

6 लाख आधार को किया गया कैंसिल

लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने डुप्लीकेट आधार बनाने के मामलों से निपटने के लिए सख्त कदम कदम उठाए हैं। चंद्रशेखर ने बताया कि 5,98,999 आधार को कैंसिल किया गया है।

जोड़े एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन के स्टेप्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें