Get App

आधार का नया ऐप, मिलेंगे कई शानदार फीचर; वेरिफिकेशन होगा UPI पेमेंट जितना आसान

सरकार ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है जो Face ID और QR स्कैन से तुरंत वेरिफिकेशन की सुविधा देता है। यह ऐप पूरी तरह डिजिटल, सुरक्षित और यूज़र की अनुमति पर आधारित है। बीटा टेस्टिंग के बाद सभी को मिलेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 7:59 PM
आधार का नया ऐप, मिलेंगे कई शानदार फीचर; वेरिफिकेशन होगा UPI पेमेंट जितना आसान
आधार का नया ऐप अधिक मजबूत प्राइवेसी और आधार से जुड़ी सेवाओं तक आसान पहुंच का वादा करता है।

Aadhaar App: सरकार ने आधार ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया है। यह ऐप अधिक मजबूत प्राइवेसी और आधार से जुड़ी सेवाओं तक आसान पहुंच का वादा करता है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए ऐप के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, 'अब आधार वेरिफिकेशन उतना ही आसान है, जितना एक UPI पेमेंट करना।'

नए आधार ऐप में क्या है खास?

इस ऐप को UIDAI की मदद से बनाया गया है। इसमें Face ID और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल किया गया है। इससे रीयल-टाइम ऑथेंटिकेशन मुमकिन होता है। इसमें QR कोड स्कैनिंग के जरिए फटाफट वेरिफिकेशन की सुविधा भी है।

इसकाम मतलब है कि अब ट्रैवल, होटल चेक-इन या शॉपिंग के दौरान Aadhaar की फोटोस्टेट कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ QR कोड स्कैन करें और पहचान वेरीफाई हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें