Get App

Aadhaar card update: ऑफलाइन वेरिफिकेशन नियम में क्या बदलाव हुआ, जानिए कैसे काम करेगा AVC सिस्टम

Aadhaar card update: UIDAI ने आधार वेरिफिकेशन नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए Aadhaar Verifiable Credential (AVC) लॉन्च किया है। अब ऑफलाइन वेरिफिकेशन में पूरा आधार नंबर साझा नहीं करना पड़ेगा। नया ऐप, फेस वेरिफिकेशन और OVSE रजिस्ट्रेशन सिस्टम सुरक्षा को और मजबूत करेंगे। जानिए डिटेल।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 14, 2025 पर 8:14 PM
Aadhaar card update: ऑफलाइन वेरिफिकेशन नियम में क्या बदलाव हुआ, जानिए कैसे काम करेगा AVC सिस्टम
नए बदलाव में एक नई सुविधा ऑफलाइन फेस वेरिफिकेशन को भी शामिल किया गया है।

Aadhaar card update: UIDAI ने आधार से जुड़े नियमों में बदलाव करते हुए Aadhaar Verifiable Credential यानी AVC की शुरुआत की है। यह एक नया डिजिटल आईडी विकल्प है। इसका मकसद ऑफलाइन पहचान सत्यापन को ज्यादा सुरक्षित बनाना और गैरजरूरी डेटा शेयरिंग को कम करना है।

ये बदलाव 9 दिसंबर को अधिसूचित किए गए और UIDAI की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी किए गए। इसके साथ ही उन संस्थाओं के नियम भी अपडेट किए गए हैं जो बिना रियल-टाइम UIDAI सर्वर एक्सेस के आधार वेरिफिकेशन करती हैं।

AVC क्या है और इसे क्यों लाया गया?

AVC एक डिजिटल रूप से साइन किया गया डॉक्यूमेंट है जिसमें आधार नंबर के केवल अंतिम चार अंक, नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग और फोटो जैसी सीमित जानकारी शामिल हो सकती है। सबसे अहम बात यह है कि आधार धारक खुद तय कर सकेगा कि वह वेरिफिकेशन के दौरान कौन-सी जानकारी साझा करना चाहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें