Get App

Airport Rules: एयरपोर्ट के नियमों में हुआ बदलाव, प्लेन में यात्रा के दौरान बैग में नहीं रख सकते हैं ये सामान, वरना लग जाएगा जुर्माना

Airport Rules: एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी को अपनी चीजें फेंकते देखना किसी को भी खराब लग सकता है। परेशानी तब ज्यादा होती है जब आप अपने देश में नहीं दूसरे देश के एयरपोर्ट पर खड़े होते हो। तब लगता है कि काश पहले से पता होता कि बैग और हैंडबैग में क्या रखकर ले सकते हैं? यहां आपको बता रहे हैं के प्लेन में यात्रा के दौरान क्या सामान नहीं ले जा सकते।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 12:47 PM
Airport Rules: एयरपोर्ट के नियमों में हुआ बदलाव, प्लेन में यात्रा के दौरान बैग में नहीं रख सकते हैं ये सामान, वरना लग जाएगा जुर्माना
तेज और अधिक सुरक्षित उड़ान अनुभव के लिए टी2 पर तीन फुल-बॉडी स्कैनर लगाए गए हैं।

Airport Rules: एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी को अपनी चीजें फेंकते देखना निराशाजनक हो सकता है। लेकिन आप सभी नियमों को समझकर और अपना सामान सही तरीके से पैक करके बहुत सारी परेशानी से बच सकते हैं। एयरपोर्ट पर पर नियम हैं कि आप यात्रा करते समय अपने चेक-इन सामान के साथ-साथ अपने केबिन बैगेज में क्या पैक कर सकते हैं और क्या नहीं। अगर आप यूएई (UAE) यानी दुबई जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है। आपको दुबई जाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यात्रा के दौरान कई तरह के नियमों का पालन करना होगा, नहीं तो काफी परेशानी हो सकती है। यात्रियों को भी यूएई जाते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे अपने बैग में किस तरह का सामान ले जा रहे हैं।

बैग में नहीं ले जा सकते ये प्रोडक्ट

हशीश, कोकीन, हेरोइन, खसखस और चक्कर दिलाने वाली गोलियों सहित सभी प्रकार की नशीली दवाएं।

पान और नसवार

बहिष्कार किए गए देशों से आयात किए जाने वाना सामान।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें