Get App

Airtel ने उतारे नए 5G बूस्टर प्लान! कीमत 51 रुपये से शुरू, इतना मिलेगा डेटा

Airtel New TopUp Booster Plan: जुलाई महीने की शुरुआत में ही देश की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान महंगे किये कर दिये थे। जियो ने अपने टॉपअप प्लान भी महंगे कर दिये थे। अब एयरटेल ने अपने प्लान महंगे करने के बाद डेटा बूस्टर (Airtel Data Top Up Plan) प्लान उतारे हैं। नए प्लान में ग्राहकों को 5G कनेक्टिविटी मिलती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2024 पर 12:28 PM
Airtel ने उतारे नए 5G बूस्टर प्लान! कीमत 51 रुपये से शुरू, इतना मिलेगा डेटा
Airtel New TopUp Booster Plan: एयरटेल ने भारत में 5G सर्विस के डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं।

Airtel New TopUp Booster Plan: एयरटेल ने भारत में 5G सर्विस के डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं। जियो के नक्शेकदम पर चलते हुए एयरटेल ने अब अपने प्लान उतारे हैं। ये पैक कम कीमत वाले प्लान हैं जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G एक्सेस मिलता है। जुलाई महीने की शुरुआत में ही देश की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान महंगे किये कर दिये थे। जियो ने अपने टॉपअप प्लान भी महंगे कर दिये थे। अब एयरटेल ने अपने प्लान महंगे करने के बाद डेटा बूस्टर (Airtel Data Top Up Plan) प्लान उतारे हैं। नए प्लान में ग्राहकों को 5G कनेक्टिविटी मिलती है।

एयरटेल के नए बूस्टर प्लान

एयरटेल ने तीन नए बूस्टर प्लान उतारे हैं। एयरटेल के नए प्लान ₹51, ₹101 और ₹151 रुपये के हैं। एयरटेल के इन प्लान में 3GB या 9GB का रोजाना का डेटा मिलेगा। इसमें 5G डेटा मिलेगा। एयरटेल ने ये प्लान अपने रोजाना के डेटा यूजर को ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारे हैं। अभी हाल में एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान के रेट बढ़ाए थे।

एयरटेल तीन प्लान में मिलेगा इतना GB डेटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें