Airtel New TopUp Booster Plan: एयरटेल ने भारत में 5G सर्विस के डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं। जियो के नक्शेकदम पर चलते हुए एयरटेल ने अब अपने प्लान उतारे हैं। ये पैक कम कीमत वाले प्लान हैं जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G एक्सेस मिलता है। जुलाई महीने की शुरुआत में ही देश की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान महंगे किये कर दिये थे। जियो ने अपने टॉपअप प्लान भी महंगे कर दिये थे। अब एयरटेल ने अपने प्लान महंगे करने के बाद डेटा बूस्टर (Airtel Data Top Up Plan) प्लान उतारे हैं। नए प्लान में ग्राहकों को 5G कनेक्टिविटी मिलती है।