Airtel Sim Fraud: भारतीय सेना के एक जवान के साथ एक बड़ी धोखाधड़ी हुई। जवान के खाते से 2,87,630 रुपये निकाल लिए गए। यह धोखाधड़ी सिम स्वैप फ्रॉड के जरिए की गई। हुआ ये कि एयरटेल जो कि जवान को मोबाइल सर्विस दे रही थी, उसने गलत तरीके से एक धोखेबाज को जवान के नाम पर डुप्लीकेट सिम कार्ड जारी कर दी। इस सिम कार्ड का इस्तेमाल करके धोखेबाज ने जवान के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खाते से पैसे निकाल लिए।