Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 2025 के मौके पर सोने की चमक और बढ़ गई है। आर्थिक अनिश्चितता, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और भू-राजनीतिक हालातों के बीच निवेशकों ने एक बार फिर सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प माना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में सोने ने 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर एक्सपर्ट की माने तो अगर सोना 1,00,000 के स्तर पर कुछ समय रहता है, तो सोना अगली अक्षय तृतीया तक 1,10,000 रुपये होगा। अगर गिरावट का दौर रहता है तो सोने का भाव 87,000 रुपये तक भी आ सकता है।