Akshaya Tritiya 2025: हिंदू पंचांग का अत्यंत शुभ त्योहार अक्षय तृतीया आज 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। यह दिन नए निवेश, प्रॉपर्टी खरीदने और खासतौर पर सोना खरीदने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना कभी कम नहीं होता, बल्कि लगातार सुख और सौभाग्य लाता है। यही कारण है कि चाहे सोने का दाम 1 लाख रुपये के पास पहुंच गया है लेकिन तब भी लोग गोल्ड में पैसा निवेश करना चाहते हैं या सोने के गहने खरीदना चाहते हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि देश के बड़े ज्वैलरी ब्रांड 22 कैरेट सोना आज 30 अप्रैल 2025 को किस भाव पर बेच रहे हैं।