Get App

Amazon Marketplace Fee: एमेजॉन अब हर ऑर्डर पर वसूलेगी 5 रुपये एक्स्ट्रा, नाराज यूजर्स बोले- ये तो धोखा है

Amazon इंडिया ने हर ऑर्डर पर ₹5 का मार्केटप्लेस शुल्क लागू कर दिया है, जिससे प्राइम मेंबर्स समेत यूजर्स नाराज हैं। जानिए एमेजॉन ने यह चार्ज क्यों लगाया है और इससे यूजर्स नाराज क्यों हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 11:12 PM
Amazon Marketplace Fee: एमेजॉन अब हर ऑर्डर पर वसूलेगी 5 रुपये एक्स्ट्रा, नाराज यूजर्स बोले- ये तो धोखा है
अगर आप डिलिवरी के बाद ऑर्डर वापस करते हैं, तो कंपनी मार्केटप्लेस शुल्क वापस नहीं करेगी।

Amazon Marketplace Fee: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन इंडिया (Amazon India) ने हर ऑर्डर पर ₹5 का 'मार्केटप्लेस शुल्क' (Marketplace Fee) जोड़ दिया है। इसका मतलब है कि आप जब भी एमेजॉन से कोई ऑर्डर करेंगे, तो आपको यह शुल्क देना ही होगा। इस फैसले के बाद ग्राहकों, खासकर एमेजॉन के प्राइम मेंबर्स के बीच काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

एमेजॉन ने क्यों लगाया ये शुल्क?

एमेजॉन का कहना है कि इस शुल्क का मकसद सेलर प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाए रखने और ग्राहकों को स्मूद शॉपिंग एक्सपीरियंस देना है। हालांकि, यूजर्स इसे 'हिडन चार्ज' यानी छिपा हुआ खर्च मान रहे हैं। एमेजॉन का यह कदम Flipkart और Zepto जैसी कंपनियों की तरह है, जिन्होंने पहले से ही ऐसे चार्ज लागू किए हुए हैं।

इस फी में कौन-कौन से ऑर्डर आएंगे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें