Get App

चेक बाउंस और मिस्ड EMI का CIBIL स्कोर पर पड़ता है प्रभाव, जानिए कैसे बचाएं अपनी क्रेडिट हेल्थ

चेक बाउंस का सीधे CIBIL स्कोर पर असर नहीं पड़ता, लेकिन अगर इसकी वजह से आपके EMI या क्रेडिट कार्ड का भुगतान मिस्ड होता है, तो आपका स्कोर 20 से 50 अंक तक गिर सकता है। बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिए बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस रखकर, समय पर भुगतान करके और गारंटर के नाम हटवाकर सावधानी अपनाएं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 10:47 PM
चेक बाउंस और मिस्ड EMI का CIBIL स्कोर पर पड़ता है प्रभाव, जानिए कैसे बचाएं अपनी क्रेडिट हेल्थ

चेक बाउंस की खबर आमतौर पर बैंक सीधे क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को नहीं देते, इसलिए इसका सीधा असर आपके CIBIL स्कोर पर नहीं पड़ता। लेकिन अगर चेक बाउंस होने की वजह से EMI या क्रेडिट कार्ड की किस्त समय पर न चुकाई जाए, तो आपका CIBIL स्कोर गिर सकता है, जिससे भविष्य में लोन लेना मुश्किल हो सकता है।

चेक बाउंस के कारण

चेक बाउंस होने के कई कारण होते हैं, जिनमें खाते में पर्याप्त राशि न होना, गलत तारीख या पोस्ट-डेटेड चेक को जल्द जमा करना, गलत सिग्नेचर, चेक पर ओवरराइटिंग, और बंद खाते से चेक जारी करना प्रमुख हैं। इन गलतियों की वजह से बैंक चेक को अस्वीकार कर सकता है।

कब पड़ता है CIBIL स्कोर पर असर

अगर चेक बाउंस के कारण आपकी EMI या क्रेडिट कार्ड भुगतान मिस्ड होता है, तो बैंक इसे डिफॉल्ट रिपोर्ट करता है। इससे आपका CIBIL स्कोर 20 से 50 अंक तक नीचे जा सकता है। लगातार मिस्ड पेमेंट होने पर स्कोर तेजी से गिरता है और नई ऋण सुविधा पाना कठिन हो जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें