Get App

आनंदराठी को Mastek में नजर आ रहे खरीदारी को मौके, जानिए क्या है वजह

आनंदराठी ने इस स्टॉक की Buy रेटिंग बनाए रखी है लेकिन इसके टारगेट को 20 फीसदी घटाकर 2710 रुपये कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2022 पर 11:46 AM
आनंदराठी को Mastek में नजर आ रहे खरीदारी को मौके, जानिए क्या है वजह
इस स्टॉक पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में आनंदराठी ने कहा है कि क्रॉस करेंसी चुनौतियों और इंग्लैंड सरकार की कुछ हेल्थकेयर अकाउंट में कमजोरी के चलते Mastekकी पहली तिमाही कमजोरी रही है

ब्रोकरेज फर्म Mastek को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहा है। इस स्टॉक पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में आनंदराठी ने कहा है कि क्रॉस करेंसी चुनौतियों और इंग्लैंड सरकार से संबंधित कुछ हेल्थकेयर अकाउंट्स में कमजोरी के चलते Mastek की पहली तिमाही कमजोर रही है। पिछले 3 तिमाहियों से अमेरिकी से होने वाली कमाई भी सपाट रही है।

कंपनी के मैनजमेंट का कहना है कि दूसरी छमाही तक कंपनी के इंग्लैंड और अमेरिकी कारोबार में एक बार फिर से तेजी आनी शुरु होगी। इसके अलावा कंपनी के पास काफीऑर्डर हैं। आगे कंपनी के मार्जिन में मजबूती बने रहने की संभावना है। दूसरी छमाही में कंपनी के कारोबार में रिकवरी की संभावना को देखते हुए आनंदराठी ने इस स्टॉक की Buy रेटिंग बनाए रखी है लेकिन इसके टारगेट को 20 फीसदी घटाकर 2710 रुपये कर दिया है।

आनंदराठी का कहना है कि कंपनी के लिए कमजोर ऑर्गेनिक प्रदर्शन और क्रॉस करेंसी चुनौतियां एक बड़ा जोखिम हैं जिसको ध्यान में रखते हुए इसके लक्ष्य को घटाया गया है।

शुक्रवार के कारोबार में एनएसई पर यह शेयर 22.25 रुपये यानी 1.08फीसदी की गिरावट के साथ 2031.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक का इंट्राडे हाई 2087.95 रुपये का था जबकि इसका इंट्राडे लो 2,024.10 रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें