ब्रोकरेज फर्म Mastek को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहा है। इस स्टॉक पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में आनंदराठी ने कहा है कि क्रॉस करेंसी चुनौतियों और इंग्लैंड सरकार से संबंधित कुछ हेल्थकेयर अकाउंट्स में कमजोरी के चलते Mastek की पहली तिमाही कमजोर रही है। पिछले 3 तिमाहियों से अमेरिकी से होने वाली कमाई भी सपाट रही है।