Get App

मेरठ और यमुना एक्सप्रेसवे के लिए नहीं है FASTag पास! 3000 रुपए में 200 ट्रिप की कैसे होगी गिनती? समझें पूरा गणित

FASTag Pass: यह सालाना पास निजी (नॉन-कमर्शियल) कार, जीप और वैन जैसी गाड़ियों के लिए मान्य होगा, जिसकी फीस 3,000 रुपए होगी। आप देशभर के नेशनल हाइवे और NHAI के एक्सप्रेसवे पर बिना बार-बार टोल चुकाए सफर कर सकेंगे। यह पास एक साल या फिर 200 ट्रिप यानी टोल क्रॉस करने तक वैध रहेगा

Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 8:25 PM
मेरठ और यमुना एक्सप्रेसवे के लिए नहीं है FASTag पास! 3000 रुपए में 200 ट्रिप की कैसे होगी गिनती? समझें पूरा गणित
मेरठ और युमना एक्सप्रेसवे के लिए नहीं है FASTag पास!

केंद्र सरकार ने नेशनल हाइवे पर सफर को और ज्यादा आसान और सस्ता बनाने के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने "FASTag एनुअल पास" स्कीम शुरू करने की घोषणा की है, जो 15 अगस्त 2025 से लागू होगा। यह सालाना पास निजी (नॉन-कमर्शियल) कार, जीप और वैन जैसी गाड़ियों के लिए मान्य होगा, जिसकी फीस 3,000 रुपए होगी। आप देशभर के नेशनल हाइवे और NHAI के एक्सप्रेसवे पर बिना बार-बार टोल चुकाए सफर कर सकेंगे। यह पास एक साल या फिर 200 ट्रिप यानी टोल क्रॉस करने तक वैध रहेगा। मतलब या तो एक साल तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं या जब तक 200 टोल पार न हो जाएं—जो पहले हो।

क्या है यह एनुअल FASTag पास?

यह एक साल या अधिकतम 200 ट्रिप (टोल क्रॉसिंग) तक वैध रहेगा—जो भी पहले हो। इसका मतलब है कि अगर आपने एक साल के भीतर 200 बार टोल पार कर लिया, तो पास की वैलिडिटी अपने आप खत्म हो जाएगी।

कहां-कहां वैलिड होगा यह पास?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें