Get App

क्या आप हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने का कर रहे हैं प्लान? तो इन बातों का रखें ध्यान

Porting Health Insurance: आजकल इलाज के खर्चे तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस एक जरूरी निवेश बन चुका है। इससे आप इमरजेंसी और बीमारी के समय अस्पताल के भारी बिलों से बच जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मौजूदा पॉलिसी आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 7:13 PM
क्या आप हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने का कर रहे हैं प्लान? तो इन बातों का रखें ध्यान
Health Insurance Porting: क्या आप भी अपने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को किसी दूसरी बीमा कंपनी में पोर्ट कर चुके हैं?

Porting Health Insurance: आजकल इलाज के खर्चे तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस एक जरूरी निवेश बन चुका है। इससे आप इमरजेंसी और बीमारी के समय अस्पताल के भारी बिलों से बच जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मौजूदा पॉलिसी आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती। या पॉलिसीहोल्डर हर साल काफी ज्यादा प्रीमियम बढ़ने से परेशान हो जाते हैं। इससे बचने के लिए क्या आप भी अपने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को किसी दूसरी बीमा कंपनी में पोर्ट कर चुके हैं? या कई बार पोर्ट करा चुके हैं, तो अब थोड़ा संभल जाइए क्योंकि आपको इसका नुकसान भी हो सकता है।

क्या होता है हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करना?

पोर्टेबिलिटी यानी अपनी मौजूदा हेल्थ पॉलिसी को एक बीमा कंपनी से दूसरी में ट्रांसफर करना। इसमें आपके पहले पॉलिसी की कुछ सर्विसएं और वेटिंग पीरियड की क्रेडिट नए प्लान में मिल सकती है। हालांकि, इस प्रोसेस में कई चुनौतियां भी आती हैं, जिन्हें समझना जरूरी है।

1. डॉक्युमेंट और टाइमिंग का झंझट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें