Porting Health Insurance: आजकल इलाज के खर्चे तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस एक जरूरी निवेश बन चुका है। इससे आप इमरजेंसी और बीमारी के समय अस्पताल के भारी बिलों से बच जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मौजूदा पॉलिसी आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती। या पॉलिसीहोल्डर हर साल काफी ज्यादा प्रीमियम बढ़ने से परेशान हो जाते हैं। इससे बचने के लिए क्या आप भी अपने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को किसी दूसरी बीमा कंपनी में पोर्ट कर चुके हैं? या कई बार पोर्ट करा चुके हैं, तो अब थोड़ा संभल जाइए क्योंकि आपको इसका नुकसान भी हो सकता है।