APY: फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) योजनाओं के तहत ग्राहकों की कुल संख्या 1.35 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने छह अप्रैल को जारी एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों की कुल संख्या 1.19 करोड़ थी। राष्ट्रीय पेंशन योजना के लिए यह 8.47 लाख थी।