Get App

ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा, आज से लागू हुए नए चार्ज; जानिये SBI, HDFC Bank, PNB, BOB के नए नियम

ATM Charges Hike: 1 मई 2025 से एटीएम से ज्यादा बार पैसे निकालने पर ग्राहकों की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ बढ़ जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियमों के तहत अब फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये ज्यादा देने होंगे। पहले यह शुल्क 21 रुपये था, जो अब बढ़कर 23 रुपये कर दिया गया है

Edited By: Sheetalअपडेटेड May 01, 2025 पर 8:52 PM
ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा, आज से लागू हुए नए चार्ज; जानिये SBI, HDFC Bank, PNB, BOB के नए नियम
ATM Charges Hike: 1 मई 2025 से एटीएम से ज्यादा बार पैसे निकालने पर ग्राहकों की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ बढ़ जाएगा।

ATM Charges Hike: 1 मई 2025 से एटीएम से ज्यादा बार पैसे निकालने पर ग्राहकों की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ बढ़ जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियमों के तहत अब फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये ज्यादा देने होंगे। पहले यह शुल्क 21 रुपये था, जो अब बढ़कर 23 रुपये कर दिया गया है। यह बदलाव आज गुरुवार 1 मई 2025 से लागू हो चुके हैं। देश के कई बड़े बैंकों HDFC, SBI, BOB, PNB आदि बैंकों ने अपने ग्राहकों

क्या हैं नए ATM शुल्क?

RBI के अनुसार अब ग्राहक जब अपनी फ्री लिमिट पार कर लेंगे, तो उन्हें हर एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये देने होंगे। यह बदलाव एटीएम चलाने की लागत, रखरखाव खर्च और अन्य बैंकों के ग्राहकों को सर्विस देने की वजह से किया गया है।

फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें