FD Rates: एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक ने हाल के दिनों में FD पर ब्याज बढ़ाया है। बैंक मई 2022 से एफडी पर ब्याज बढ़ा रहे हैं। आरबीआई मई 2022 से महंगाई को नियंत्रित करने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी कर रहा है। आरबीआई के फरवरी में रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों ने एक बार फिर एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। यहां तीन प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की 2 करोड़ रुपये की एफडी पर मिल रहे ब्याज के बारे में बता रहे हैं।
