प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीनियर सिटीजंस को दिवाली का तोहफा दिया है। 29 अक्टूबर को उन्होंने 70 साल और ज्यादा उम्र के लोगों के लोगों के आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत की। इस स्कीम का लाभ अब 70 साल और ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग को मिलेगा। बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में सभी बुजुर्गों को इस स्कीम के दायरे में लाने का वादा किया था। पहले सिर्फ गरीबी रेखा के नीचे आने वाले बुजुर्गों को ही इस स्कीम का लाभ मिलता था।