Get App

Bandhan AMC ने लॉन्च किया बिजनेस साइकिल फंड, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

यह फंड इकोनॉमी की अलग-अलग साइकिल के हिसाब से अपने सेक्टर ऐलोकेशन को एडजस्ट करेगा। इससे फंड को इकोनॉमी की अलग-अलग स्थितियों में ग्रोथ के मौकों का फायदा उठाने और रिस्क को मैनेज करने में मदद मिलती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 3:11 PM
Bandhan AMC ने लॉन्च किया बिजनेस साइकिल फंड, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
बिजनेस साइकिल फंडों का थिमैटिक कैटेगरी में पिछले चार साल में अच्छा प्रदर्शन रहा है।

बंधन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने बिजनेस साइकिल फंड लॉन्च किया है। इसका एनएफओ 10 सितंबर को खुला है। यह 24 सितंबर को बंद हो जाएगा। बिजनेस साइकिल फंड की संख्या पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। 2020 की शुरुआत में मार्केट में इस तरह का सिर्फ एक फंड था। आज बाजार में ऐसे 13 फंड हैं। यह इकोनॉमी की ग्रोथ का फायदा उठाने की कोशिश करता है।

इकोनॉमी के अलग-अलग फेज का फायदा उठाने पर फोकस

यह फंड इकोनॉमी की अलग-अलग साइकिल के हिसाब से अपने सेक्टर ऐलोकेशन को एडजस्ट करेगा। इससे फंड को इकोनॉमी की अलग-अलग स्थितियों में ग्रोथ के मौकों का फायदा उठाने और रिस्क को मैनेज करने में मदद मिलती है। उदाहरण के लिए एक्सपैंशन फेज में फाइनेंशियल और रियल एस्टेट का प्रदर्शन बेहतर होता है। दूसरी तरफ, इकोनॉमी का प्रदर्शन कमजोर रहने पर कंज्यूमर स्टेपल्स और यूटिलिटीज का प्रदर्शन अच्छा रहता है।

15 फीसदी तक कैश एलोकेशन का प्रावधान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें