बंधन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने बिजनेस साइकिल फंड लॉन्च किया है। इसका एनएफओ 10 सितंबर को खुला है। यह 24 सितंबर को बंद हो जाएगा। बिजनेस साइकिल फंड की संख्या पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। 2020 की शुरुआत में मार्केट में इस तरह का सिर्फ एक फंड था। आज बाजार में ऐसे 13 फंड हैं। यह इकोनॉमी की ग्रोथ का फायदा उठाने की कोशिश करता है।
