आरबीआई ने 6 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी का ऐलान किया। यह अनुमान से ज्यादा है। इकोनॉमिस्ट्स ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25 फीसदी की कमी का अनुमान जताया था। उम्मीद से दोगुना कमी का असर बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट्स पर दिखेगा। प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर जल्द इंटरेस्ट रेट्स घटाना शुरू करेंगे। अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे रखने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अंतिम मौका है। इससे पहले की इंटरेस्ट रेट्स घट जाए आपको एफडी बुक कर लेना चाहिए।
