Bank Holiday: आज शुक्रवार 5 सितंबर को देश के कुछ राज्यों में बैंक ईद-ए-मिलाद के कारण बंद हैं। वहीं, कल शनिवार 6 सितंबर को भी ईद-ए-मिलाद के कारण देश मे बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, बैंक देश के कुछ ही राज्यों में बंद होंगे। बाकि, सभी जगह बैंक खुले रहेंगे। कल 6 सितंबर को महीने का पहला शनिवार है। पहले शनिवार के दिन बैंक खुले रहते हैं। यहां जानें कल ईद-ए-मिलाद के कारण बैंक कहां-कहां बंद है। अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं, तो पहले यह जरूर देख लें कि आपके राज्य में बैंक खुले हैं या नहीं।