Bank Holidays: आज शुक्रवार को राजस्थान में बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंक आज से लगातार छह दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। हालांकि, ये छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं होगी। अगल-अलग राज्यों में छुट्टियों का दिन और कारण अलग है। बैंकों की छह दिनों की छुट्टी में लोकल छुट्टी, त्योहार और वीकेंड की छुट्टी शामिल है। बैंक 13 से 18 सितंबर तक बंद रहने वाले हैं। यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट।