Get App

Bank Holiday: क्या कल 7 दिसंबर को बैंकों में होगी छुट्टी? यहां चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday: क्या कल शनिवार 7 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे? अगर आप भी कल बैंक जानें का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि बैंक खुले होंगे या नहीं? कल दिसंबर महीने का पहला शनिवार है। पहले शनिवार के दिन बैंकों में रेगुलर कामकाज होता है। यानी, कल पूरे देश में बैंक खुले हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 4:07 PM
Bank Holiday: क्या कल 7 दिसंबर को बैंकों में होगी छुट्टी? यहां चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday: क्या कल शनिवार 7 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक?

Bank Holiday: क्या कल शनिवार 7 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे? अगर आप भी कल बैंक जानें का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि बैंक खुले होंगे या नहीं? कल दिसंबर महीने का पहला शनिवार है। पहले शनिवार के दिन बैंकों में रेगुलर कामकाज होता है। यानी, कल पूरे देश में बैंक खुले हुए हैं। दिसंबर में कई नेशनल और लोकल त्योहारों के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, बैंक ग्राहक अपने राज्य की छुट्टियां चेक करने के बाद ही बैंक जाएं। इसके अलावा, सभी बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को भी छुट्टी होती है।

क्या 7 दिसंबर को बैंक खुलेंगे?

हां, 7 दिसंबर 2024 को बैंक खुले रहेंगे। यह महीने का पहला शनिवार है। RBI नियमों के अनुसार, पहला, तीसरा और (कभी-कभी) पांचवां शनिवार वर्किंग डे होता है।

दिसंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें