Get App

रक्षाबंधन के कारण कब बंद रहेंगे बैंक 30 या 31 अगस्त? यहां जानें शहरों की लिस्ट

Bank Holiday On Raksha Bandhan 2023: अब ज्यादातर लोग 2 दिन रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं। अभी भी इस बात को लेकर काफी लोग कन्फ्यूज है कि रक्षाबंधन का त्योहार कब मनाना है 30 या 31 अगस्त? इस बार लोगों को राखी मनाने की डेट्स ही क्लीयर नहीं होती

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 12:40 PM
रक्षाबंधन के कारण कब बंद रहेंगे बैंक 30 या 31 अगस्त? यहां जानें शहरों की लिस्ट
Bank Holiday On Raksha Bandhan 2023: ज्यादातर लोग 2 दिन रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं।

Bank Holiday On Raksha Bandhan 2023: अब ज्यादातर लोग 2 दिन रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं। अभी भी इस बात को लेकर काफी लोग कन्फ्यूज है कि रक्षाबंधन का त्योहार कब मनाना है 30 या 31 अगस्त? इस बार लोगों को राखी मनाने की डेट्स ही क्लीयर नहीं होती। रक्षाबंधन के दिन बैंक कब बंद रहेंगे, इस बात का ध्यान रखना होगा, ताकि बाद में परेशानी न हो। रक्षाबंधन के कारण सभी राज्यों और शहरों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। कुछ शहरों में बैंक कल बुधवार 30 अगस्त को बंद रहने वाले हैं। काफी शहरों में बैंक गुरुवार 31 अगस्त को बंद रहने वाले हैं।

राखी की कारण कब बंद होंगे बैंक – बुधवार या गुरुवार?

रक्षा बंधन भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में मनाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय हिंदू त्योहारों में से एक है। रक्षा बंधन 2023 के लिए 30 अगस्त और 31 अगस्त को कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे। शहरों की सूची में जयपुर, शिमला, देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।

ये है शहरों की लिस्ट जहां 30 और 31 अगस्त को बंद रहेंगे बैंक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें