Bank Holiday: आज 23 जुलाई 2025 को सावन शिवरात्रि है। ये दिन भगवान शिव की पूजा और भक्ति का बेहद खास मौका माना जाता है। खासतौर पर उत्तर भारत में इसकी खूब धूम रहती है। कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहती है। कांवड़ यात्रा की वजह से भी कुछ रास्ते और कामकाज पर असर पड़ता है। अब ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल घूम रहा है कि क्या आज बैंक भी बंद रहेंगे?