Bank Holiday 29 September 2025: आज सोमवार, 29 सितंबर 2025 को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। अगरतला, गंगटोक और कोलकाता में महा सप्तमी और दुर्गा पूजा के मौके पर प्राइवेट और सरकारी बैंक नहीं खुलेंगे। सितंबर और अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। दशहरा, दिवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। हालांकि, ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी।