कल 16 जुलाई बुधवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंक सिर्फ उत्तराखंड में बंद रहेंगे। बाकी, सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुले रहेंगे। हरेला उत्तराखंड का एक प्रमुख पारंपरिक त्योहार है, जिसे खासकर कुमाऊं क्षेत्र में बड़े उत्साह से मनाया जाता है। यह पर्व हरियाली, पर्यावरण और नई फसल के स्वागत का प्रतीक होता है। हरेला श्रावण महीने की शुरुआत में मनाया जाता है, जब लोग मिट्टी में सात प्रकार के अनाज जैसे गेहूं, जौ, चना आदि बोते हैं और दस दिन बाद उनकी हरियाली (हरेला) काटकर घर के बड़े-बुजुर्ग आशीर्वाद स्वरूप परिवार के सदस्यों के सिर पर रखते हैं। यह त्योहार प्रकृति, खेती और पारिवारिक एकता से जुड़ा होता है।